
जबलपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बघोड़ा महगवां रोड में पुलिया के नीचे बोरी में गत दिवस एक अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिली थी। जिसे पनागर पुलिस ने 9 दिन के बाद शिनाख्त कर ली। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पाटन थाना की नुनसर चौकी में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसके आधार पर पुलिस ने थाना बीजाडांडी जिला मंडला के रहने वाले परिजनों तक पहुंची। फोटो- कपड़े एवं अन्य सामाग्री को देखने के बाद परिजनों ने मृतक की पहचान अपने बेटे सुनील कुमार गौंड मूल निवासी डुंगरिया उदयपुरा हाल निवासी नुनसर के रूप में की है।
पुलिस ने हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया लोगों को
सुनील कुमार की हत्या के संदेह में पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार सहित 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि पुलिस जल्द ही इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करेगी।
मृतक इस दिन हुआ था गांव से लापता
28 वर्षीय सुनील कुमार गौंड और उसका बहनोई सुखदेव गौंड निवासी दोनों डुंगरिया थाना बीजाडांडी कुछ सालों से साथ में रहते हुए थाना पाटन के नुनसर क्षेत्र में खेती-किसानी (मजदूरी) का कार्य करते थे।
जीजा ने दी सुनील के लापता होने की खबर
28 फरवरी 2023 को सुनील एकाएक लापता हो गया। सुनील के गायब होने की सूचना जीजा सुखदेव ने उसके परिजनों एवं उसके ससुराल वालों को दी। करीब 30 घंटे की पतासाजी के बाद पुलिस की नुनसर चौकी में सुनील की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 2 मार्च की दोपहर थाना पनागर के बघोड़ा में सुनील की लाश अज्ञात युवक के रूप में मिली।
जीजा पर हत्या का संदेह की चर्चा
ग्रामीणों में दबी जुबान इस बात की चर्चा भी है कि सुखदेव कुछ साल पहले भी गांव में एक अपराधिक वारदात को अंजाम दे चुका है। उस वक्त प्ररकण की सही जांच न होने एवं ग्रामीणों के संगठित होने से मामला दबा दिया गया था। हालाकि पनागर पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन कर रही है।
सुनील-चिल्लो के 2 छोटे-छोटे बच्चे
बताया जाता है कि सुनील गौंड का विवाह करीब 6 साल पहले गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में खेतों की रखवाली करने वाले मुन्ना लाल की बेटी कुमारी चिल्लो से हुई थी। सुनील और चिल्लो के 5 और 3 साल के बेटे हैं।
इस तरह से रहा पूरा घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार 2 मार्च 2023 को घटना स्थल पर खेत मालिक किसान सुनील पटेल ने दोपहर लगभग 3 बजकर 40 मिनिट पर डायल 100 को सूचना देते हुए बताया था कि उसके खेत के समीप पुलिया के नीचे बोरी में युवक की लाश पड़ी है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि अज्ञात युवक उम्र लगभग 28-29 वर्ष की लाश खाद की बोरी में कमर के हिस्से तक रस्सी से बंधी हुई पुलिया के अंदरूनी हिस्से में पड़ी थी।
चेहरे-शरीर में मिले थे घाव के निशान
अग्रिम जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड, एसएफएल, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ड की टीम ने निरीक्षण करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले थे, पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था।