
उज्जैन। पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को लेकर शनिवार को उज्जैन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें साइबर एक्सपर्ट डॉ. वरुण कपूर ने इससे बचने के टिप्स दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।
साइबर क्राइम और उससे बचाव की दी जानकारी
बता दें कि साइबर क्राइम को लेकर आरएपीटीसी इंदौर द्वारा साइबर सुरक्षा और जागरुकता विषय पर ओजस्वी अभियान चलाया जा रहा है । इसी को लेकर आज उज्जैन में शिक्षा विभाग के सहयोग से कालिदास अकादमी स्थित संकुल हाल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर एक्सपर्ट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर ने साइबर क्राइम और उससे बचाव के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान उज्जैन जिले के शासकीय और निजी विद्यालयों के प्राचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति कर सकें जागरूक
सेमिनार के समापन पर शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. वरुण कपूर का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा मौजूद थे। साइबर एक्सपर्ट डॉ. वरुण कपूर ने बताया कि साइबर सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में ओजस्वी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्कूलों के प्राचार्य के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि, वह अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर सकें।
#उज्जैन : #पुलिस विभाग द्वारा #साइबर_क्राइम को लेकर सेमिनार का आयोजन, साइबर एक्सपर्ट डॉ. #वरुण_कपूर ने दिए बचने के टिप्स, बड़ी संख्या में स्कूलों के प्राचार्य रहे मौजूद, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #CyberCrime @schooledump #CyberExperts @MPPoliceDeptt @mpcyberpolice… pic.twitter.com/LIr7F3FqXr
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, 2 छात्रों को जिला अस्पताल किया रेफर; देखें VIDEO