
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले रविवार को मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। किंग खान 4 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख का वीडियो हो रहा वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आधी रात में कुछ साथियों के साथ मां वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे ब्लैक जैकेट और सिर पर हुड पहने नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने चेहरे पर मास्क लगाया था, ताकि लोग उन्हें पहचान न पाएं।
फिल्म #पठान की रिलीज से पहले #वैष्णो_देवी पहुंचे #शाहरुख_खान, मां के दरबार में लगाई हाजिरी; #VIDEO में ब्लैक जैकेट में नजर आए SRK
(सोर्स: सोशल मीडिया)@iamsrk #Pathaan #Movie #Bollywood #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1nnr7qV9Pt— Peoples Samachar (@psamachar1) December 12, 2022
मक्का में शाहरुख ने किया था उमराह
इससे पहले बॉलीवुड के किंग खान वह 2 दिसंबर को मक्का भी गए थे, जहां उन्होंने उमराह किया था । वहां से भी उनके कुछ वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे। वहीं अब उन्होंने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर बायकॉट अभियान चल रहा था।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
शाहरुख खान ‘जवान’ और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।