क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

अश्विन के संन्यास पर पीएम मोदी ने भेजा लेटर, 5 पॉइंट्स में लिखा पत्र, कहा- लोग जर्सी नंबर 99 को हमेशा याद करेंगे

पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक लेटर लिखा है। इस लेटर के जरिए उन्होंने अश्विन कि प्रशंसा की और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। मोदी ने पत्र में लिखा, ‘जब हर कोई और अधिक ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, उस वक्त आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी, जिसने सभी को चौंका दिया।’ उन्होंने यह भी कहा कि जर्सी नंबर-99 की कमी सभी को महसूस होगी। अश्विन ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

5 पॉइंट्स में लिखा था PM का पत्र 

पीएम मोदी द्वारा अश्विन को भेजा गया लेटर 5 पार्ट्स में लिखा गया था।  

  1. रिटायरमेंट 

प्रधानमंत्री मोदी ने अश्विन के अचानक संन्यास पर कहा, ‘आपके रिटायरमेंट ने न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया। जब हम आपसे और भी बेहतरीन ऑफ ब्रेक की उम्मीद कर रहे थे, आपने कैरम बॉल फेंक कर सबको चौंका दिया। यह फैसला लेना आपके लिए आसान नहीं रहा होगा, खासकर जब आप भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।’

  1. भारत-पाकिस्तान मैच 

मोदी ने लिखा, ‘2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आपकी आखिरी गेंद पर लगाए गए शॉट ने सभी का दिल जीत लिया। जिस तरह आपने गेंद को वाइड जाने दिया, वह आपकी समझदारी और सूझबूझ को दर्शाता है।’

  1. मां की बीमारी

प्रधानमंत्री ने लिखा- हम सभी को वह पल याद है, जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं और आपने मैदान में वापसी की। साथ ही चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जिस तरह से आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वे खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  1. करियर

पीएम मोदी ने अश्विन के करियर की अचीवमेंट के लिए सराहा। उन्होंने लिखा- ‘आपके विकेट, रन और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। अपने डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप-2011, चैंपियंस ट्रॉफी-2013 और ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर जैसी अचीवमेंट ने आपको भारतीय टीम का अहम सदस्य बनाया गया।

लोग जर्सी नंबर-99 को हमेशा याद करेंगे। क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था।

  1. सिडनी टेस्ट की पारी

मोदी ने लिखा, ‘2021 में सिडनी टेस्ट में आपकी मैच बचाने वाली पारी ने देश को कई यादगार लम्हे दिए। लोग आपको कई ऐतिहासिक मैचों के लिए हमेशा याद रखेंगे। 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में जिस तरह आपने गेंद को छोड़कर अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड का प्रदर्शन किया, वह लाजवाब था।’

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

रविचंद्रन अश्विन देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेले हैं। देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 233 पारियों में 4394 रन बनाएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button