
मुरैना जिले के बानमोर थाना क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी को लूट लिया। शुक्रवार की शाम सराफा व्यापारी फूलगंज इलाके से होकर अपने घर जा रहा था, तभी बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार किया। इसके बाद चांदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों द्वारा बानमोर पुलिस थाने पर जाकर बदमाशों को पकड़ने की मांग करने लगे। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बदमाश व्यापारी से करीब 15 किलो चांदी लूटकर ले भागे हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?
जानकारी के मुताबिक, फूलगंज निवासी व्यापारी गोविंद सोनी की सराफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। शुक्रवार की शाम वह हर दिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे थे। गोविंद सोनी दुकान बंद करने से पहले दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरों को इकट्ठा कर घर ले जाते हैं। जब फूलगंज इलाके में अपने घर के पास ही थे कि माहोर धर्मशाला के सामने दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आ गए। उन्होंने आते ही कट्टे से फायर करते हुए गोविंद सोनी के सिर में कट्टे के बट से प्रहार कर दिया। इसके बाद उनका चांदी से भरा थैला लूटकर और भाग गए। थैले में लगभग 15 किलो चांदी थी, जिसकी कीमत लगभग 8 से 9 लाख रुपए बताई जा रही है।
थाने पर इकट्ठा हुए व्यापारी
इधर, व्यापारी के साथ हुई इस घूट की घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए। वे शाम के समय थाने पर इकट्ठा हो गए। साथ ही बदमाशों को पकड़ने की मांग करने लगे, जिस पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी गई।
#मुरैना: #सराफा कारोबारी से 6 लाख रुपए के गहनों की लूट,दो बाइक सवार #बदमाशों ने हथियारों की दम पर व्यापारी से की लूट, अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बानमोर #पुलिस ने किया मामला दर्ज।#MPNews #PeoplesUpdate #Crime @DGP_MP #MPPolice @collectormorena pic.twitter.com/gTd4VB2ttP
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 3, 2022
ये भी पढ़ें: Gwalior News : लोडिंग वाहन में अचानक लगी भीषण आग, चंद मिनट में जलकर खाक हुई गाड़ी; देखें VIDEO