ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के ठग किरण पटेल के खिलाफ ED ने कई स्थानों पर मारे छापे, खुद को बताया था PMO का अधिकारी; संदिग्ध सामग्री बरामद

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को गुजरात के ठग के यहां बड़ी छापामार कार्रवाई की है। ईडी ने कथित ठग किरण पटेल के खिलाफ गुजरात में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध सामग्री के अलावा अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पटेल पर आरोप है कि उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी की।

जम्मू-कश्मीर सहित अन्य जगहों पर चल रही जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी में अचल संपत्ति के दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। एक बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर उसकी गतिविधियों के संबंध में आगे की जांच जारी है। इसमें कहा गया कि किरण भाई, जगदीश भाई पटेल और उसके सहयोगियों-जय सवजीभाई सीतापारा, हार्दिक किशोरभाई चंद्रना, विठ्ठलभाई मोतीभाई पटेल, अमित पांड्या और पीयूष कांतिभाई वसीता से संबंधित जांच में गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, मोरबी और मेहसाणा में कुल 12 स्थानों पर छापेमारी की गई।

ED का आरोप- किरण ने खुद को बताया था PMO अधिकारी

ईडी का आरोप है कि पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सेवारत डॉ. किरण पटेल, अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में प्रस्तुत किया, साथ ही लोगों से ठगी की। धनशोधन का मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक प्राथमिकी से संबंधित है। ईडी ने कहा कि पटेल आदतन घोटालेबाज और बहरूपिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद को उच्च अधिकारी बताकर एवं अपने राजनीतिक संपर्क का हवाला देकर भोले-भाले लोगों को ठगने के आरोप में उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों पर गुजरात में अन्य प्राथमिकी भी दर्ज हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button