
एक्ट्रेस हेमा मालिनी एक बार विवादों में आ गई हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। हेमा मालिनी हाल ही में जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद से ही विवाद हो गया। लोग मंदिर में उनकी एंट्री से नाराज नजर आए और उसे अवैध बताया। साथ ही उनके खिलाफ पुरी के स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, उन्होंने धर्मेंद्र से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और शादी भी मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी। ऐसे में लोगों का कहना है की उनके मंदिर में प्रवेश करने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है।
2 शादियों के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म
शिकायतकर्ता का कहना है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का निकाह 21 अगस्त 1979 में मुंबई के मौलाना काजी अब्दुल्ला फैजाबादी ने करवाया था। धर्मेंद्र की शादी पहले प्रकाश कौर से हुई थी, जिससे उसके 4 बच्चे भी थे। हिंदू लॉ के अधिनियम 1955 के तहत किसी भी हिंदू को दो शादियां करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ने शादी करने के लिए इस्लाम अपनाया था। साथ ही अपना नाम बदलकर दिलावर खान और हेमा मालिनी ने आयशा बीवी कर लिया था।
महाकुंभ भी पहुंची थी हेमा मालिनी
मौनी अमावस्या के पावन मौके पर हेमा मालिनी ने महाकुंभ में अमृत स्नान किया था। इस दौरान वे योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के साथ पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई।
One Comment