
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LoC के पास ड्रोन से गिराए गए संदिग्ध हथियार और गोलाबारूद को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बरामद किए। सुरक्षा बलों ने नौशेरा सेक्टर के झांगड़ इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक क्वाडकॉप्टर को देखकर कुछ राउंड गोलीबारी की थी।
इसके बाद गिराए गए संदिग्ध वस्तुओं की खोज के लिए सेना के जवानों ने आज तड़के इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, 37 राउंड और दो भरी हुई मैगजीन बरामद की गईं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कठुआ से जैश-ए-मोहम्मद के 2 मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुरुवार (25 जुलाई) को कठुआ आतंकी हमले से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों ओजीडब्ल्यू आतंकियों को खाने-पीने के सामान के साथ-साथ वाई-फाई भी मुहैया कराते थे, ताकि आतंकी सीमा पार बैठे अपने हैंडल से बातचीत कर सकें। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने आतंकी हमले में मदद की थी। फिलहाल, इनसे पूछताछ जारी है।
कठुआ में 5 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। गोलीबारी में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि हमला एडवांस हथियारों से लैस 3 आतंकियों ने किया था, जो हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के लिए एक लोकल गाइड ने भी आतंकियों की मदद की थी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, हाथी ने घर पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, एक घायल