भोपाल। एमपी में कोरोना केसों की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को फिर 10 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबलपुर संभागायुक्त भी शामिल है। वहीं भोपाल अकेले में ही 5 पॉजिटिव आए हैं। इसमें इसके साथ एक्टिव केसों की संख्या 134 हो गई है।
राजधानी में सबसे ज्यादा 5 संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 10 नए मिले हैं, जिसमें अकेले भोपाल में 5 पॉजिटिव आए है, बाकी इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, कटनी, शहडोल में 1-1 केस मिला है। पिछले डेढ़ हफ्तों की बात करें तो 17 दिन में 255 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें ज्यादा पॉजिटिव भोपाल में 115 आए हैं। शुक्रवार को भोपाल में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा 17 दिन में इंदौर में 86 केस मिले हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। अपील है कि जिन्होंने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है, वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 5, 2021
तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकना है: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। अपील है कि जिन्होंने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है, वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की 50% पात्र आबादी को कोविड-19 के दोनों डोज लग चुके हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं। साथ ही सबको मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
ये भी पढ़े: मंत्री उषा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, खंडवा के कार्यक्रम किए रद्द, इलाज के लिए इंदौर भेजा