ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : AIIMS में भर्ती राज्यपाल से सीएम डॉ. मोहन यादव ने की मुलाकात, वायरल फीवर के चलते 2 दिन पहले हुए थे एडमिट

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वायरल फीवर के चलते 2 दिन पहले राज्यपाल AIIMS में भर्ती एडमिट हुए थे। 10 डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। मंगूभाई एक से दो दिन और ऑब्जर्वेशन में रहेंगे।

बहुत जल्द राज्यपाल घर जाएंगे : सीएम

इस मुलाकात के बाद डॉ. यादव ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे राज्यपाल से मुलाकात करने आए हैं। उन्हें (राज्यपाल को) दो दिन पहले वायरल फीवर के कारण यहां भर्ती कराया गया था। अभी वे ठीक हैं। बहुत जल्द राज्यपाल घर जाएंगे।

देखें वीडियो…

एम्स पर लोगों का विश्वास है : सीएम

सीएम ने कहा कि एम्स की सारी व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। एम्स पर लोगों का विश्वास है और दूर दूर से लोग यहां उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ अलग-अलग मरीजों से भी मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ये भोपाल को बड़ी सौगात है। एम्स के निदेशक और पूरा स्टाफ बहुत सेवा भाव से यहां काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : एमपी नगर में 4 मंजिला इमारत गिरी, एक मजदूर घायल, जर्जर बिल्डिंग तोड़ते समय हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button