
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी। ये निर्णय निजी और सरकारी सभी स्कूलों में लागू होगा। बता दें कि मंत्री इंदर सिंह ने ये बात प्रशासन अकादमी में 14 शिक्षकों के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कही है।
इन 14 शिक्षकों का हुआ सम्मान
समारोह में प्राथमिक श्रेणी के 8 और माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षकों का सम्मान किया गया। भोपाल से सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर पाराशर को ये सम्मान मिला। इंदौर से एक भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ। वर्ष 2021 में 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था।
प्राथमिक श्रेणी
- राजगढ़ – ममता शर्मा, शा.प्र. शाला रघुनाथपुरा, खिलचीपुर।
- उज्जैन – केके कुल्मी, शा.क.मा. वि. दशहरा मैदान, उज्जैन।
- नरसिंहपुर – विपिन कुमार फौजदार, शा.प्रा. शाला सलगापुर, शाहपुर।
- रीवा – केशरी प्रसाद तिवारी, शा. पूर्व. मा. वि. मार्तण्ड, क्रं.1 रीवा।
- निवाड़ी – अरुण कुमार पटेरिया, शा.मा. शाला चिकटा।
- अनूपपुर – सरिता सिंह, शा.प्रा. शाला, बालक अनूपपुर बस्ती।
- मंडला – घनश्याम प्रसाद यादव, शा.क्र. प्रा. आश्रम, शाला चिढ़ार, मण्डला।
- टीकमगढ़ – आशाराम कुशवाहा, शा.प्रा.शाला मदनपुर।
माध्यमिक शाला
- भोपाल- सुधाकर पाराशर, प्राचार्य, शा. सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवाजी नगर।
- विदिशा- विजय कुमार श्रीवास्तव, उ.मा.शि., उत्कृष्ट, उ.मा.विद्यालय विदिशा।
- बड़वानी- जगदीश गुजराती, मा.शि. शा. उत्कृष्ट, उ.मा. विद्यालय बड़वानी।
- झाबुआ- ज्योत्सना मालवीय, मा.शि. शाह. हाईस्कूल, हुडा।
- सिवनी- भूपेंद्र कुमार चौधरी, मा. शि. शा.उ. मा. वि. चिमनाखोरी, सिवनी।
- नर्मदापुरम- सारिका घारू, मा.शि. शा.उ.मा.वि. सॉडिया।
बोर्ड पैटर्न से होगी अच्छी तैयारी
मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं पहले होम परीक्षा के पैटर्न पर कराई जाती थी। पिछले साल इसमें बदलाव किया गया था। राज्य सरकार का मानना है कि बच्चों को शुरू से बोर्ड परीक्षा के हिसाब तैयार किया जाए तो उन्हें 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, उनमें जहां बोर्ड परीक्षा का भय कम होगा, वहीं बेहतर तैयारी करने में सक्षम भी होंगे। छात्रों के लिए अब हर साल इंटरनल परीक्षाएं भी होंगी।
#भोपाल: स्कूल शिक्षा मंत्री #इंदर_सिंह_परमार का बड़ा ऐलान #MP में बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं।@Indersinghsjp #education #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HULdwsYPR9
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 5, 2022