जिले के चना टोरिया क्षेत्र स्थित मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज पर सेल्स टैक्स सागर और सतना की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की है। सतना से आए विभाग के दो दर्जन अधिकारियों ने लगातार 34 घंटे इंडस्ट्रीज के अंदर जांच की। कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ 75 लाख की कर चोरी सामने आई है। पिछले 3 महीने से विभाग द्वारा कंपनी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। शिकायत के पुष्टि के बाद संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।
2.75 करोड़ की वसूली
फैक्ट्री से माल की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड, कम्प्यूटर आदि जब्त किए गए हैं। जब्त रिकॉर्ड की स्क्रूटनी की जाएगी। जिसमें फैक्ट्री संचालक को पेशी दी जाएगी। स्क्रूटनी के दौरान मिलने वाली अनियमितताओं पर अलग से टैक्स और पेनाल्टी वसूली जाएगी।
कार्रवाई में सामने आई ये गड़बड़ी
इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। आपको बता दें, मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज द्वारा जितना कच्चा माल खरीदा जा रहा था, उस हिसाब से उत्पादन नहीं दर्शाया जा रहा था। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कच्चे माल का स्टॉक और तैयार माल का स्टॉक सील कर दिया गया है। फिलहाल, कंपनी के कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विभाग द्वारा कंपनी की कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
टैक्स चोरी का मामला आया सामने
मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज लोहे के सरिए बनाने के लिए कच्चा माल अन्य जिले और राज्यों से मंगवाती है। माल का परिवहन बगैर ई-वे बिल के किया जा रहा था। 3 महीने पहले सेल्स टैक्स की मोबाइल टीम की जांच में मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज के ट्रक पकड़ाए थे। जो बिना ई-वे बिल के परिवहन कर रहे थे। इसी को आधार पर सेल्स टैक्स विभाग ने जानकारी खंगाली और छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में सेल्स टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है।