
हेमंत नागले, इंदौर। भाजपा में दीपक जोशी द्वारा दिए गए बयान के बाद पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का दिल भी मीडिया के सामने फट पड़ा और उन्होंने कई बात मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि सिंधिया समर्थक भाजपा में शामिल हुए, पूरे भाजपा संगठन ने उनका स्वागत भी किया। लेकिन, सिंधिया समर्थकों के पार्टी में आने के बाद पूरे भाजपा को पीड़ा मिली है। सिंधिया समर्थकों के आने के बाद पार्टी मजबूत नहीं हुई है। पूरी पार्टी की जमीन खोखली हो चुकी है।
सिंधिया के BJP में आने से सिद्धांत छूट गए
पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि सिंधिया समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद सिद्धांत भी छूट गए। सिंधिया के भाजपा में आने के बाद जिस तरह से भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा सरकार पर लगे वह आज तक कभी नहीं लगे थे। जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने खुलेआम लूट मचा रखी है। भंवर सिंह शेखावत ने खुले तौर पर सिंधिया समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बदनावर में जिस तरह से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा अवैध खनन और जुआ-सट्टा खुलेआम चलवा रहे हैं, इस तरह से पार्टी में आने के बाद पार्टी की काफी बदनामी हो रही है। यही बात हम भाजपा और संगठन के कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं।
यदि समय रहते आप नहीं समझेंगे तो 2018 में जिस तरह से शिवराज सिंह सरकार जा चुकी थी, वह दोबारा ना हो जाए। जिन लोगों ने पिछली बार सरकार गिराने का काम किया, आप उन्हें फिर से पुरस्कृत करने का काम कर रहे हैं।
#इंदौर : पूर्व विधायक #भंवर_सिंह_शेखावत का बड़ा बयान, कहा- #सिंधिया के आने के बाद #भाजपा_पार्टी खोखली हो गई है।@JM_Scindia @BJP4MP @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FcVjsEL8DH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 5, 2023