
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एसएन मेडिकल कॉलेज में आग लगने की खबर सामने आई है। मंगलवार दोपहर आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के बाद वार्ड में भर्ती मरीजों को उनके परिजन गोद में लेकर अस्पताल से बाहर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस के पास आठ मंजिला इमारत है। बता दें कि बिल्डिंग में पांचवीं मंजिल पर काम चल रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते पांचवीं मंजिल पर आग लग गई। इसके साथ ही बेसमेंट में भी बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां भी आग लग गई।

घटना के बाद अफरा-तफरी मची
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। जब आठ मंजिला इमारत से वहां मौजूद लोगों ने धुआं उठते हुए देखा, ये देख उनके होश उड़ गए। परिजन और कर्मचारियों ने मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। स्ट्रेचर नहीं मिला तो मरीजों को गोद में उठा लिया और इमारत से बाहर सुरक्षित स्थान की ओर आ गए।

ये बोले अधिकारी
चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी। जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था। यहां अनुमानित 20 से 25 मरीज थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – पंजाब विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिलने की उम्मीद, सर्वजीत कौर का नाम सबसे आगे; रेस में प्रो. बलजिंदर कौर भी शामिल