
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं क्षेत्र में अमेरिका से योगा सीखने आई एक महिला का मोबाइल चोरी हो गया। महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली डोमिनिका मारिया पुत्री हेनरी इंदौर आई है। वह ऑटो ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जा रही थी और ऑटो से उतरने के बाद उसे उसका मोबाइल नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के मोबाइल की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, अमेरिका से इंदौर आई महिला रानीबाग इलाके में अपनी सहेली के घर रह रही है। वह इसी इलाके में परमांनद योगा इंस्टि्टयूट में योगा सीख रही है। उसने पुलिस को बताया कि, वह अपनी सहेली के साथ रिक्शा में गई थी। इस दौरान आईटी पार्क चौराहे के पास पहुंची तो उनका मोबाइल नहीं था। उनके पास आईफोन था, जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपए बताई जा रही है। वहीं भंवरकुआं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।