भोपालमध्य प्रदेश

दूध पर महंगाई का अटैक : सांची दूध 5 रुपए प्रति लीटर महंगा, जानें कब से लागू होगी नई दरें

भोपाल। मप्र में अब सांची दूध महंगा हो गया है। बढ़े हुए दाम 21 मार्च की सुबह से लागू होंगे। ये दाम भोपाल शहर समेत आसपास के 12 जिलों में लागू होंगे। बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघों द्वारा दाम बढ़ाए जाएंगे। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

ये भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर बवाल : IAS नियाज खान ने कहा- मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने किताब लिखने की सोच रहा; रामेश्वर बोले- दंगों में ज्यादा मरे हिंदू

इस प्रकार रहेगी नई कीमतें

  • फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 रुपए में मिलेगा।
  • फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 1 लीटर का पैकेट जो पहले 53 रुपए में आ रहा था, अब 57 रुपए में आएगा।
  • स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा।
  • टोण्ड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है।
  • डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500ML का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है।
  • डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200ML का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा।
  • चाह दूध का 1 लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए का हो गया है। इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई है।
  • चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 43 की बजाय 47 रुपए में मिलेगा।

कार्ड उपभोक्ताओं को 15 अप्रैल तक राहत

बता दें कि भोपाल सहकारी दुग्ध संघ अग्रिम कार्ड जारी करता है। ये कार्ड पूर्व में 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए जारी किए जा चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर 21 मार्च से लागू होने वाली नई दरें लागू नहीं होंगी, बल्कि इन्हें पुराने दाम पर ही सांची दूध मिलता रहेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button