
कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन को धमकी देते नजर आ रहे हैं। यह घटना एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के दौरान स्टेडियम में हुई, जहां मुनव्वर मुंबई डिसरप्टर्स टीम की ओर से खेल रहे थे। मैच खत्म होने के बाद जब मुनव्वर बाहर जा रहे थे, तब एक फैन ने उनसे चिल्लाकर पूछा – “मुनव्वर भाई, नाजिला कैसी है?” यह सुनते ही मुनव्वर भड़क गए और फैन को नीचे उतरकर मिलने की धमकी देने लगे।
नाजिला से रिश्ता और विवाद
मुनव्वर फारूकी पहले इन्फ्लूएंसर नाजिला के साथ रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता तब सुर्खियों में आया, जब वह बिग बॉस में शामिल हुए। शो के दौरान आएशा खान ने उन पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था, जिसे मुनव्वर ने स्वीकार भी किया था। इसके बाद नाजिला ने भी मुनव्वर पर धोखा देने के आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर उनके साथ ब्रेकअप अनाउंस कर दिया।
मुनव्वर की शादीशुदा जिंदगी
मुनव्वर फारूकी ने 2017 में जास्मिन से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा है। हालांकि, 2022 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद, 2023 में उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट माहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की।
वीडियो वायरल, मुनव्वर फिर सुर्खियों में
इस ताजा वीडियो के वायरल होने के बाद, मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।