
Leopard in Dhar : मप्र के अधिकांश इलाकों में बारिश का दौरा जारी है। बारिश में अधिकांश वन्यप्राणी अपने परिवार से भटक जाते हैं। ऐसा ही मामला धार जिले में सामने आया है। तिरला विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमलीपुरा के बोरी गांव में मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के 4 शावक मिले हैं। चारों शावक बेहद छोटे हैं। गांव कुछ युवकों ने तेंदुए के शावकों के साथ वीडियो बनाए और सेल्फी भी ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#धार_जिले के बोरी गांव के पास #जंगल में मिले #तेंदुए के 4 शावक, ग्रामीणों ने हाथ में उठाकर बनाने लगे वीडियो और ली सेल्फी। देखें #वायरल_वीडियो @minforestmp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ncgHQDm0cI
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2022
गुफा में थे तेंदुए के शावक
जानकारी के अनुसार ग्रामीण मेहर सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था, अचानक तेज बारिश होने के कारण वह पानी से बचने के लिए पास की पहाड़ी की गुफा में चला गया। गुफा के अंदर देखा तो तेंदुए के चार शावक थे, जिन्हें देखकर किसान हैरान हो गया। किसान ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद गांव से कुछ युवका गुफा मेंपहुंचे और तेंदुए के शावकों के साथ वीडियो बनाने लेने लगे और सेल्फी भी लेने लगे।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
गुफा में तेंदुए के शावक मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं वन विभाग के रेंजर प्रियेश पाटीदार ने बताया की शावकों के मिलने की सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंचा दी है। फिलहाल शावकों को एक गुफा में ही रखा गया है। वहीं ग्रामीणों को गुफा में जाने से रोका जा रहा है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि मादा तेंदुआ वापस बच्चों के बीच आ सकती है। अगर वह नहीं आती है तो वन विभाग की टीम शावकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी।
ये भी पढ़ें: Indore Zoo में आए नए मेहमान, तेंदुए के 2 शावकों को धार से रेस्क्यू कर लाया गया