
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कड़े विरोध के बाद विश्वविद्यालयों में होली पर बैन लगाने की अधिसूचना वापस ले ली है। इस संबंध में उच्च शिक्षा आयोग ने गुरुवार को लेटर जारी कर यह सूचना दी। आयोग ने पहले होली मनाने पर रोक लगा दी थी।
शिक्षा आयोग का विश्वविद्यालयों में होली पर प्रतिबंध लगाने का फैसला तब आया जब कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 12 जून को परिसर में होली मनाई गई थी। इसके साथ ही उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके कुछ दिनों बाद ही यह फैसला लिया गया।
आज की अन्य खबरें पढ़ें…
मुरैना में कोचिंग टीचर को पूर्व छात्र ने मारी गोली, देखें VIDEO
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बाइक सवार युवकों ने कोचिंग संचालक को गोली मार दी। छर्रे लगने से वह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाला आरोपी पूर्व में कोचिंग का छात्र रह चुका है।
घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। टीचर गिरवर सिंह कुशवाहा क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी बाइक पर दो लोग आए और उन्हें आवाज दी। उनके बाहर आते ही आरोपी गोली मारकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि, गिरवर सिंह अंबाह के रहने वाले हैं और मुरैना में कोचिंग चलाते हैं।
#मुरैना : बाइक सवार युवकों ने कोचिंग संचालक को मारी गोली, शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, गोली चलाने वाला आरोपी पूर्व में कोचिंग का रहा छात्र, #सिविल_लाइन_थाना क्षेत्र की घटना, देखें #VIDEO @GwaliorComm @GwaliorPolice #GunShot @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CUVAmD0Flz
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 22, 2023
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार सुबह एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनो वाहनों के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सैनी थाना क्षेत्र में ननमई गांव के सामने एकता होटल के पास हुआ। प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक ट्रेलर ट्रक कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो ननमई मोड़ के पास पहुंचा अचानक दूसरी दिशा से आ रहा ट्रक से टकरा गया।
हादसे में ट्रक चालक शबीहुल प्रतापगढ़ निवासी, ट्रेलर चालक जीत राम सैनी और क्लीनर बबलू राजस्थान निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिल पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन फंसे हुए लोगो को बाहर निकाला।
कई शहरों में सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर IT की छापेमारी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली, एनसीआर, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता सहित कई प्रदेशों और जिलों में सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, हवाला और टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम यह छापेमारी कर रही है। कानपुर में राधा मोहन पुरषोत्तम दास जूलर और एमरल्ड गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छानबीन की जा रही है।