
इंदौर। इंदौर शहर में लगातार चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच पलासिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की योजना बना रहे पांच में से तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से एक दो पहिया वाहन और हथियार बरामद किए गए हैं। दो बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
दरअसल, पलासिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच बदमाश क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे हैं। उसके बाद पलासिया पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की। इस दौरान पुलिस ने आयुष चौधरी, बलप्रीत उर्फ बॉबी और यश यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दो बदमाश पुलिस गिरफ्त से फरार हो गए। बदमाशों के पास से एक दो पहिया वाहन और चोरी में उपयोग किए जाने वाले हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों द्वारा क्षेत्र के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। ऐसे में चोरी का और माल बरामद होने की उम्मीद है।
#इंदौर : पलासिया थाना #पुलिस ने #चोरी की योजना बना रहे बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशों से एक दो पहिया वाहन और हथियार जब्त किए गए हैं।@MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VHw1yYzHYY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)