
उज्जैन। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को डाका डालने वाली सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हर महिला को बिना शर्त 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। दरअसल, कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पूरे प्रदेश में एक साथ पत्रकार वार्ता आयोजित कर नारी सम्मान निधि योजना लागू करने की घोषणा की गई है। इसी के चलते उज्जैन में सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता में खरगोन में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
सज्जन सिंह ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की हर महिला को बिना शर्त 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए कोई भी सर्वे नहीं कराया जाएगा। सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को डाका डालने वाली सरकार बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनकी फसल का पूरा मूल्य नहीं दे रही है। वहीं, किसानों को बिजली का दोगुना बिल दिया जा रहा है।
भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में : सज्जन सिंह
एक सवाल के जवाब में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, जो भाजपा की मानसिकता से परेशान होकर पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं। सिंधिया समर्थकों को वापस पार्टी में शामिल किए जाने के बारे में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रीना बोरासी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया भी मौजूद रहे।
#उज्जैन : #कांग्रेस विधायक #सज्जन_सिंह_वर्मा ने #शिवराज_सरकार को डाका डालने वाली सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हर महिला को बिना शर्त 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।@sajjanvermaINC @INCMP @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @OfficeOfKNath #नारी_सम्मान_योजना #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Eq5EYcKzjg
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 9, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)