ताजा खबरराष्ट्रीय

मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई नाराजगी, भाजपा नेता ने किया पलटवार

बरेली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके खिलाफ एक विवाद खड़ा हो गया है। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी के खिलाफ बयान जारी किया है। उनका कहना है कि शमी ने रमजान के दौरान रोजा नहीं रखा, जो इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाह है। वहीं, भाजपा नेता मोहसिन रजा ने इस पर पलटवार करते हुए मौलाना के बयान को अनुचित और बेवजह का मुद्दा करार दिया।

देखें वीडियो…

शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, मौलाना ने जताई आपत्ति

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है और इसे छोड़ना गुनाह। उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह शरीयत के मुताबिक गुनहगार माना जाता है। क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाना भी जरूरी है।”

मौलाना ने शमी से शरीयत के नियमों का पालन करने की नसीहत दी और कहा कि उन्हें अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए।

शमी की एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीर पर विवाद

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मोहम्मद शमी को ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया। इसी तस्वीर के आधार पर मौलाना रजवी ने यह बयान जारी किया। उनका कहना है कि रमजान के दौरान रोजे की हालत में कुछ भी खाना-पीना इस्लामिक नियमों के खिलाफ है।

भाजपा नेता मोहसिन रजा का पलटवार– यह अल्लाह और इंसान के बीच का मामला

मौलाना के बयान के बाद भाजपा नेता मोहसिन रजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है। किसी मौलाना को इस पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। शमी देश के लिए खेल रहे हैं और इस्लाम भी इस बात की इजाजत देता है कि इंसान अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को निभाए।

मोहसिन रजा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर मजहब के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और उनसे पूरे देश से माफी मांगने की मांग की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं शमी

विवादों के बीच मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-2 विकेट टेकर बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी।

14 महीने बाद मैदान पर लौटे शमी

मोहम्मद शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद चोट के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उनकी एड़ी की सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हें लगभग 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन वापसी के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में फिर से अपनी जगह बनाई।

पहले भी विवादों में रहे हैं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्हें बरेलवी विचारधारा का प्रमुख मौलाना माना जाता है। वह ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं। उन्होंने इस्लामी इतिहास और धर्मशास्त्र पर कई किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘तारीख जमात रजा-ए-मुस्तफा’ और ‘मुफ्ती-ए-आजम हिंद के खलीफा’ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में नाव चलाकर 45 दिनों में की 30 करोड़ की कमाई, सीएम योगी ने की तारीफ, जानिए कितना देना होगा टैक्स !

संबंधित खबरें...

Back to top button