
भोपाल के सुभाष नगर में स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है। दफ्तर के मकान मालिक दिलीप मंगलानी का कहना है कि कई महीनों से किराया और बिजली बिल नहीं भरने के कारण उन्होंने ऐसा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी के लोग किराया मांगने पर उन्हें केजरीवाल के नाम पर धमकी देते थे। अंत में दिलीप ने किराया न मिलने से परेशान होकर मकान पर ताला लगा दिया।
चोरों की तरह सामान लेकर गए- मकान मालिक
मकान मालिक ने मीडिया को बताया कि ‘आम आदमी पार्टी ने मेरा मकान किराए पर लिया था। लेकिन 4-5 महीनों से उन्होंने किराया नहीं दिया था। बड़ी मुश्किल से मुझे 2 महीने का किराया मिला। फ़ोन लगाने पर उनका कहना था कि आकर दे रहे हैं। लेकिन आधी रात में चोरों की तरह आधा सामान निकाल कर ले ’
नहीं दिए 60 हजार रुपए किराया, 13 हजार बिजली का बिल
आगे उन्होंने कहा- ‘अगर कमरा खाली करना है तो हिसाब क्लियर करके सामान ले जाओ। चोरों की तरह सामान ले गए और पैसा देने भी नहीं आ रहे। तीन महीने का 60 हजार रुपए किराया और 13 हजार बिजली का बिल अभी तक नहीं दिया इसलिए ताला लगाया है।’
केजरीवाल के नाम पर देते है धमकी
दिलीप मंगलानी ने आगे कहा- ‘मैंने जब आम आदमी पार्टी के लोगों से पैसा दे देकर मकान खाली करने को कहा तो उन्होंने पैसे तो नहीं दिए। लेकिन साथ ही केजरीवाल के नाम पर धमकाने भी लगे। अब मैं पुलिस थाने में शिकायत करूंगा। कानून का सहारा लेना जरूरी है।
AAP प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का जवाब
वहीं AAP प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि – ‘उन्हें कुछ गलतफहमी हुई है। जो आदमी वहां रहता है, वो कही चला गया है। इसीलिए शायद उन्हें ऐसा लग रहा हो। हमारी 5 मार्च को वहीं बैठक है। मैं खुद वहां बैठक लेने आने वाली हूं। प्रेस कांफ्रेंस भी लूंगी।’