ग्वालियरमध्य प्रदेश

होली पर चढ़ा प्रेम का रंग : थाने में वरमाला पहनाकर प्रेमी जोड़े ने की शादी; जानें पूरा मामला ?

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में होली के अवसर पर एक प्रेमी जोड़ा पुलिस थाने में वरमाला पहना कर एक-दूसरे का हो गया। दोनों प्रेमियों ने महिला थाने में बिना बैंड-बाजे व पंडित के शादी की रस्म पूरी की। समूचा थाना उनके इस रिश्ते का साक्षी बना।

आपसी दुश्मनी बन रही थी बाधा

होली के दिन यानि बुधवार को जब पूरा देश-प्रदेश रंगों में रंगा था, तब एक लड़का और लड़की महिला पुलिस थाने पहुंचे। अटेर रोड निवासी प्रियंका जाटव और देहात थाने के मिश्रनपुरा निवासी विमल जाटव ने थाने में बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों बालिग हैं, समाज भी एक ही है, लेकिन, आपसी दुश्मनी के कारण दोनों एक-दूजे के नहीं हो पा रहे।

परिजन को थाने बुलाकर समझाया

महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने परिवार से सहमति पर शादी कराने की बात कही। सिकरवार ने गुरुवार को बताया कि दोनों के परिजन को थाने बुलाकर समझाइश दी। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने विरोध किया। लेकिन, पुलिस के समक्ष नियमानुसार लड़का और लड़की ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ रहने की कसम खाई। महिला थाना पुलिस ने दोनों को शादी की बधाई दी और उनके अच्छे भविष्य का कामना की।

ये भी पढ़ें: MP के माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी बाघों की दहाड़, CM शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया कल एक बाघ व दो बाघिन को करेंगे रिलीज

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button