
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह (30 जून) स्कूल वैन में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बाद सेना के जवानों और राहगीरों ने पानी डालकर आग को बुझाया। स्कूल वैन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है।
कैसे लगी वैन में आग
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह गांधीनगर क्षेत्र की बोहरा कॉलोनी से स्कूल बच्चों को लेकर एक वैन निकली थी। एरोड्रम थाने के सामने बने बीएसएफ कैंप से गुजरते समय अचानक वैन में आग लग गई। वैन एमएसबी एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्कूल माणिकबाग जा रही थी। जैसे ही वैन में धुआं उठा ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। आग इतनी भड़क गई कि उसने पूरी वैन को ही अपनी चपेट में ले लिया। वहीं राहगीरों और सेना के कुछ जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण वैन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
रोजाना रिक्शा से स्कूल जाते हैं बच्चे
आग लगने की घटना के तुरंत बाद बच्चों ने राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को फोन लगाया और इसकी जानकारी दी। कुछ विद्यार्थियों के परिजनों ने बताया कि, रोजाना रिक्शा लेने आता है लेकिन आज रिक्शा नहीं आया तो निजी वैन से ही बच्चे स्कूल जा रहे थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी विद्यार्थी घायल नहीं हुआ है।
#इंदौर में स्कूल वैन में लगी #आग : सेना के जवानों और राहगीरों ने पानी डालकर बुझाई आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह; देखें #VIDEO #SchoolVan #Fire @schooledump @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6wTKNFdlVW
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 30, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)