मुंबई। 2 अक्टूबर को शुरू हुए बिग बॉस 15 का पहला इविक्शन 10 अक्टूबर को हुआ। शो को शुरू हुए अभी एक ही हफ्ता हुआ है, और शो में लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं। वहीं, वीकेंड का वार में बिग बॉस 15 को होस्ट कर रहे दबंग एक्टर सलमान खान ने बताया कि साहिल श्रॉफ का सफर यही खत्म होता है और उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं।
सभी कंटेस्टेंट्स थे नॉमिनेट
बीते हफ्ते घर में प्रतीक से कांच टूटने के बाद बिग बॉस ने सजा के तौर पर सभी जंगलवासियों को नॉमिनेट किया था। बीते दिन घर में आईं राखी सावंत ने भी इस बात की ओर इशारा किया था कि साहिल श्रॉफ तो नजर ही नहीं आ रहे हैं। वहीं अब साहिल का सफर खत्म हो गया।
ये शो मेरे लिए नहीं
मीडिया से बातचीत के दौरान बिग बॉस के घर से बेघर होने वाले साहिल ने बताया कि वह इस शो के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा- घर में समझदारी वाली बातों को नहीं दिखाया जाता, जबकि लड़ाइयों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। ऐसा शो मेरे लिए नहीं हो सकता क्योंकि घर में बेवजह की लड़ाइयां होती हैं।
.@SahilShroff huye #BB15 ke jungle se out!@BeingSalmanKhan #BiggBoss15 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/39ICs6aqoj
— ColorsTV (@ColorsTV) October 10, 2021
कौन हैं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स
साहिल के जाने के बाद अब शो में अफसाना खान, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह, ईशान सहगल, जय भानुशाली, माइशा अय्यर, निशांत भट, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, सिम्बा नागपाल, विधि पंड्या और विशाल कोटियन के बीच टक्कर है।
प्रतीक की लगाई क्लास
वीकेंड का वार के पहले दिन सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स से बात की थी। पहले तेजस्वी और विशाल से सलमान ने घर के एक हफ्ते का अपडेट लिया, तो वहीं उसके बाद अफसाना से उन्होंने घर के हालात पर गाना सुना। सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को एक दाम शांत तरीके से समझाया, इस दौरान सलमान खान ने बिना अपना पारा खोए बहुत ही सलीके से प्रतीक की क्लास लगाई। वहीं आखिर में सलमान ने अलग अंदाज में प्रतीक की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने अपने आप को निगेटिव दिखाकर आप सबको हीरो बनाया।
कौन हैं साहिल श्रॉफ
साहिल, ‘द अमेजिंग रेस एशिया’ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वो एक जाने माने मॉडल हैं और कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फेमस डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है।