
भोपाल । मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह का बीजेपी द्वारा विरोध लगातार जारी है। रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके खिलाफ बीजेपी लामबंद होकर हमला बोल रही है। विगत दिनों डॉ अंबेडकर जयंती पर भिंड जिले में मंच से उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता था और बीजेपी दलितों का शोषण करने वाले राजे-रजवाड़ों का महिमामंडन करती है।

इस बयान को सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने मुद्दा बनाते हुए आदिवासियों का अपमान बताया। रविवार दोपहर बीजेपी के कार्यकर्ता भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एकत्र हुए और रानी कमलापति पर दिए बयान का विरोध जताते हुए डॉ गोविंद सिंह का पुतला फूंक दिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
सुर्खियों में रहते हैं गोविंद, विवाद पहली बार नहीं
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले डॉ गोविंद सिंह बागेश्वर धाम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा चुके हैं कि उन्थाहें ढोंग और पाखंड पर कोई भरोसा नहीं है। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान का बी बीजेपी ने जमकर विरोध किया था। इससे पहले ईडी से मिले सम्मन को लेकर भी डॉ गोविंद सिंह सुर्खियों में रहे थे।
#भोपाल: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर #गोविंद_सिंह का #बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, #रानी_कमलापति को लेकर दिए #बयान पर जताया #विरोध #DrGovindSingh #RaniKamalapati #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Xshrx8Iwue
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 16, 2023