भोपालमध्य प्रदेश

सागर में दिल दहला देने वाली घटना : पिता ने रुपए देने किया इनकार… बेटे ने लोहे की रॉड मारकर कर दी हत्या

सागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवरी थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में बेटे ने अपने ही पिता की नृशंस हत्या कर दी। बेटे ने व्यापार शुरू करने के लिए पिता से रुपए मांग थे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बेटे ने लोहे की रॉड से मारपीट कर पिता की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बेटे ने लोहे की रॉड से पिता पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, श्रीराम कॉलोनी में 60 वर्षीय अशोक सोनी रहते थे। वह सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। वहीं उनका बेटा अमित उर्फ गोविंद सोनी (28) अपनी पत्नी और मां के साथ जबलपुर में रहता है। अमित बीते दिन अपने ससुराल देवरी के पास स्थित बिछुआ गांव आया था। वहीं से वह अपनी पत्नी और मां के साथ घर पहुंचा। बीती रात मकान के पीछे बने कच्चे कमरे में अमित का अपने पिता के साथ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ।

अमित जबलपुर में व्यापार शुरू करने के लिए पिता से रुपए मांग रहा था। पिता ने रुपए देने से इनकार कर दिया है। रुपए नहीं देने की बात से गुस्साए बेटे ने लोहे की रॉड से पिता पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमित एक एजेंसी में काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई। काम न होने से वह परेशान था। वह अपने पिता से काम-धंधे के लिए लगातार रुपए देने की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ, जिस पर बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम : बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल; दोनों ड्राइवर की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button