ताजा खबरराष्ट्रीय

अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि आज : राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 6वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी समाधि सदैव अटल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। अटल बिहारी का निधन 16 अगस्त 2018 को 83 साल की उम्र में हो गया था।

सदैव अटल पर श्रद्धांजलि समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश की सेना और अर्थव्यवस्था मजबूत की : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा- प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश को सामरिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया। जब भी देश में राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा और सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात होगी, अटल जी को याद किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “X” पर लिखा, मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं… पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने सुशासन को देश की प्रगति, जनकल्याण, लोकतंत्र की सुदृढ़ता का अप्रतिम माध्यम बनाया। राष्ट्र निर्माण को समर्पित आपका जीवन और ओजस्वी विचार प्रेरणादायक हैं। आपका विराट व्यक्तित्व, चिंतन और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित जीवन अनंतकाल तक गरीब कल्याण हेतु हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

ग्वालियर में हुआ था जन्म

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे दशकों तक भाजपा का बड़ा चेहरा थे और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने बतौर पीएम कार्यकाल पूरा किया। प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में उन्होंने 1977 से 1979 तक भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया।

तीन बार पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी के सह-सस्थापक भी थे। वह भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। हालांकि, एक बार वह मात्र 13 दिन और दूसरी बार 13 महीने के लिए पीएम बने थे। 27 मार्च 2015 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button