भोपालमध्य प्रदेश

रायसेन : NH-12 सेमरी खुर्द पर एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा; देखें VIDEO

रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के सेमरी खुर्द जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-12 पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रात अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे एक दर्जन ज्यादा मवेशियों को टक्कर मार दी। जिससे 16 गायों की मौके पर ही मौत। आज सुबह कंप्यूटर बाबा रायसेन से भोपाल की तरफ जा रहे थे। उन्होंने जब सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी देखीं तो अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा : कंप्यूटर बाबा

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते। कंप्यूटर बाबा ने कहा, गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती।

NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी।

हिंदूवादी संगठनों ने भी जताया विरोध

इधर, गुरुवार को सुबह हिन्दू उत्सव समिति सुल्तानपुर, विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौवंश की मौतों पर अफसोस व्यक्त करते हुए लापरवाह डंपर चालकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सुल्तानपुर के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। सूचना मिलते ही एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे। वहीं कम्प्यूटर बाबा सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर डंपर चालकों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: मासूम से दुष्कर्म के मामले में CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, दोषी ड्राइवर और आया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें