इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : पुलिस पेंशनर एसोसिएशन ने रीगल चौराहे पर किया प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

इंदौर। पुलिस विभाग से रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी शनिवार को शहर के रीगल चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा।

प्रदर्शन में 30 इकाइयां हुई शामिल

ये नजारा इंदौर के रीगल चौराहे का है। जहां पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर शनिवार को रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस विभाग की 30 इकाइयां यहां मौजूद रही। सभी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

कई योजना से वंचित है सेवानिवृत्त कर्मचारी

उनकी मांग थी कि आयुष्मान योजना में भी इन्हें भी जोड़ा जाए। धारा 49(6) खत्म की जाए, भत्ता सेंट्रल के सामान दिया जाए। ऐसी कई तमाम मांगे हैं, जिससे पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी वंचित हैं। उनके द्वारा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button