
इंदौर। पुलिस विभाग से रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी शनिवार को शहर के रीगल चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदर्शन में 30 इकाइयां हुई शामिल
ये नजारा इंदौर के रीगल चौराहे का है। जहां पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर शनिवार को रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस विभाग की 30 इकाइयां यहां मौजूद रही। सभी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
#इंदौर : #रिटायर्ड_पुलिस_कर्मचारी रीगल चौराहे पर एकत्रित हुए। अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।@MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @DGP_MP #Indore #RetiredPoliceEmployee #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YbxCLhtOTl
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023
कई योजना से वंचित है सेवानिवृत्त कर्मचारी
उनकी मांग थी कि आयुष्मान योजना में भी इन्हें भी जोड़ा जाए। धारा 49(6) खत्म की जाए, भत्ता सेंट्रल के सामान दिया जाए। ऐसी कई तमाम मांगे हैं, जिससे पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी वंचित हैं। उनके द्वारा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा।