इंदौरमध्य प्रदेश

PM मोदी पर जयराम रमेश का तंज; 20 साल के सार्वजनिक जीवन में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की

इंदौर में कहा- राहुल 81 दिन की यात्रा में कल 7वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

इंदौर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी जयराम रमेश ने रविवार को मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और भाजपा (BJP) को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 81 दिनों की यात्रा कल (28 नवंबर) 7वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक मोदी हैं, जिन्होंने अपने 20 वर्षों से ज्यादा के सार्वजनिक जीवन में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।

जयराम रमेश ने बीजेपी को जमकर घेरा

भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी रमेश ने कहा कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भाजपा की बौखलाहट से निकली डर्टी ट्रिक्स, डर्टी ट्वीट है। उन्होंने कहा कि ये ओपन एंड शट केस है, हमने छत्तीसगढ़ में FIR कराई है। कानूनन सख्त कार्रवाई करेंगे। रमेश ने कहा कि जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी, भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स परवान चढ़ेगी।

इंदौर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीपुल्स समाचार में यात्रा से जुड़ी खबर पढ़ते हुए।

‘गहलोत को कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना था’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के मामले पर खुलकर बातचीत की। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को ‘गद्दार’ कहे जाने के बाद दोनों नेताओं के गुटों के बीच तनातनी तेज हो गई है। इस मामले में जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाते गहलोत ने जो कहा वो मेरे लिए भी अप्रत्याशित था, उन्हें कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना था।

‘कांग्रेस को गहलोत-पायलेट दोनों की जरूरत’

जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के मुद्दे पर मैंने तीन बार बयान दिए हैं। अब चौथी बार दोहरा रहा हूं। गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। सचिन पायलट हमारी पार्टी के युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं। दोनों की हमारी पार्टी को जरूरत हैं। कुछ मतभेद हैं। जो शब्द मुख्यमंत्री की ओर से इस्तेमाल किए गए, जो अप्रत्याशित थे। मुझे भी आश्चर्य हुआ।

‘व्यक्ति आते-जाते रहते हैं, संगठन सबसे ऊपर’

जयराम रमेश ने आगे कहा कि व्यक्ति का महत्व नहीं है। व्यक्ति आते-जाते रहते हैं। वरिष्ठ नेता हैं, युवा नेता हैं, बुजुर्ग नेता हैं, इससे कुछ नहीं है। संगठन सबसे ऊपर है। संगठन को जो मजबूत करेगा, नेतृत्व की ओर से वही हल निकाला जाएगा।

संगठन की मजबूती के लिए ‘कठोर निर्णय’ लेने पड़े तो लेंगे

राजस्थान पर फैसला करने की समय सीमा के सवाल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के बारे में जितना कहना था, कह दिया। मैं कोई समय सीमा तय नहीं कर सकता हूं। वह कांग्रेस नेतृत्व तय करेगा। मैं सिद्धांत बता सकता हूं। मैंने सिद्धांत बताया वो एक ही है, अगर कोई फैसला करने से संगठन मजबूत होगा या कमजोर। वही चुना जाएगा, जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करे। अगर कठोर निर्णय लेने हैं तो लिए जाएंगे।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि समझौता करवाना है तो करवाया जाएगा। मैंने पहले ही कहा है एक तरफ एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। जो राज्य और केंद्र के स्तर पर कई पदों पर रह चुके हैं। दूसरी तरफ युवा, लोकप्रिय, सक्रिय ओर नौजवान नेता है। हमें दोनों की ही जरूरत है।

गुजरात में ‘आप’ का गुब्बारा फूटेगा

जयराम रमेश ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि वहां आम आदमी पार्टी का गुब्बारा फूटेगा, जमीन पर आप मौजूद नहीं है। वहां केवल बीजेपी और कांग्रेस दो पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। नतीजों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का गुब्बारा फूट जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button