गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा नया iPad Pro, इसी सप्ताह हुआ है लॉन्च  

टेक डेस्क। एप्पल ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने नए इन-हाउस एम4 चिपसेट के साथ आईपैड प्रो (2024) मॉडल पेश किया है। नए टैबलेट को पुराने आईपैड प्रो  मॉडल 2022 की जगह लॉन्च किया गया है जो एम2 चिप के जरिए चलता है। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज का नया लॉन्च किया गया नया आईपैड प्रो 2024 मॉडल दो डिस्प्ले साइज़ और चार स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध कराय़ा गया है। एम4 चिप के साथ आईपैड प्रो को एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। अगर इस नए मॉडल को लेकर आए रिव्यूज पर यकीन किया जाए तो यह पुराने आईपैड प्रो मॉडल की तुलना में काफी तेज है। इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी एड किए गए हैं।
एम4 चिपसेट और 16GB रैम के साथ आईपैड प्रो 2024 को पर देखा गया है। एक टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 4.4GHz पर क्लॉक किया गया 10-कोर एम4 चिप पिछले एम3 प्रोसेसर की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा फास्ट तेज है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले से मौजूद आई पैड प्रो 2022 मॉडल M2 चिपसेट के साथ आया था। इसने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षणों पर क्रमशः 2,444 और 9,256 अंक बनाए। जबकि, एम4 चिपसेट और 16GB रैम के साथ आईपैड प्रो 2024 ने सिंगल स्कोर के साथ 3,810 और मल्टी स्कोर के साथ 14,541 अंक हासिल किए हैं। इससे पता चलता है कि एम4 चिप द्वारा संचालित आईपैड प्रो 2024 मॉडल सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी तेज है।

क्या होता है सिंगल और मल्टी कोर स्कोर टेस्ट

सिंगल-कोर टेस्ट – यह किसी भी सिस्टम में लगे सीपीयू कोर की प्रोसेसिंग पॉवर को नापने की इकाई होती है। किसी कंप्यूटर, मोबाइल य़ा लैपटॉप पर किए जाने वाले साधारण कामों जैसे राइटिंग, फोटो एडिटिंग, सिंपल कोडिंग आदि के लिए सिंगल-कोर स्कोर ज्यादा अहमियत रखता है। सामान्य तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम्स सिंगल कोर चिप पर ही प्रोसेस होते हैं।

मल्टी कोर टेस्ट – मल्टी-कोर सीपीयू कोर की उस प्रोसेसिंग पॉवर को नापता है जो दो या दो से अधिक अलग-अलग प्रोसेसिंग यूनिट पर आधारित होती हैं। उदाहरण के लिए अगर मल्टी टास्किंग या वीडियो एडिटिंग, वीएफएक्स, एनिमेशन जैसे अधिकांश प्रोग्राम मल्टी कोर टेक्नोलॉजी पर ही आधारित होते हैं, यही कारण है कि इस तरह की एडवांस्ड प्रोग्रामिंग के लिए मल्टी कोर स्कोर टेस्ट किया जाता है।

टेक और ऑटोमोबाइल से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button