
I am Bhopal । इंटीरियर्स में लगातार यूटिलिटी के साथ डिजाइनिंग लेवल पर आकर्षित करने वाले प्रोडक्ट्स मार्केट में आ रहे हैं। गर्मियों में अब तक जहां अपने घर का इंटीरियर खासतौर पर लिविंग रूम और ड्राइंग रूम का लुक बदला जाता था, वहीं अब किचन इंटीरियर्स में भी बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए कई यूटिलिटी बेस्ड खूबसूरत प्रोडक्ट्स आए हैं जिन्हें ट्राय करके किचन को नया लुक दे सकते हैं। इसमें जूस डिस्पेंसर से लेकर मल्टी यूटिलिटी चॉपिंग बोर्ड, किचन जॉब नोट्स बोर्ड भी खास हैं। इंटीरियर डिजाइनर पूजा निगम कहती हैं, इन दिनों किचन यूटिलिटी प्रोडक्ट्स इतने सुंदर आ रहे हैं कि समय-समय पर अपने किचन को इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है। मौसम के मुताबिक कुछ बदलाव किचन एरिया को हर बार खूबसूरत बना सकते हैं बस थोड़ी क्रिएटिविटी और लगाएं।
जूस ग्लास डिस्पेंसर
कैरी का पना हो, मॉकटेल या शरबत इन्हें ग्लास डिस्पेंसर में भरकर रख सकते हैं जब कुछ देर बाद ही इन्हें सर्व करना हो तो। इनमें मेटल स्टैंड और ग्लास जार के ऊपर ट्रॉपिकल प्रिंट है। इसमें टेप लगी है जिससे शरबत निकाल सकते हैं। यह बच्चों को भी काफी खूबसूरत लगेंगे।
ग्रैफिटी प्रिंट वॉटर बॉटल
गर्मियों के लिए ग्रैफिटी मैसेज वाली वॉटर बॉटल आई हैं जिसमें पानी पीने के लिए मोटिवेट करने जैसे मैसेज लिखे हैं। बॉटल्स पर नेचर प्रिंट इसे आकर्षक बनाते हैं।
किचन जॉब नोटिस बोर्ड
किचन में काम करते हुए कई जरूरी बातें याद आती हैं या जिन्हें नोटिस के रूप में लगाना जरूरी होता है तो डिजाइनर वुडन जॉब नोट्स बोर्ड भी बहुत सुंदर डिजाइन में हैं।
डिजाइनर फ्रूट बॉस्केट
किचन एरिया में खूबसूरत फ्रूट बॉस्केट रख सकते हैं। अब ऐसे बॉस्केट भी आ रहे हैं जो कि ऊपर और नीचे की तरफ से स्टैंडनुमा होेते हैं जिससे यह काफी अच्छे लगते हैं।
वुड कार्विंग स्पाइस बॉक्स
किचन में फाइबर या स्टील के स्पाइस बॉक्स की जगह वुडन और ब्रास के ढक्कन वाले स्पाइस बॉक्स को रखकर लुक को चेंज कर सकते हैं। स्पाइस बॉक्स वुड कार्विंग में भी आ रहे हैं।