भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 9 संक्रमितों की मौत, भोपाल में सबसे ज्यादा केस; शादियों पर लगी पाबंदी हटी, आज से होगी लागू

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। राजधानी भोपाल में एक बार फिर इंदौर से ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रदेश सरकार ने शादियों से 250 मेहमानों की पाबंदी हटा दी है।

प्रमुख शहरों के आंकड़े

  • भोपाल में 1098 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां 2 मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि तीसरी लहर में 15 जनवरी को 1175 मरीज मिले थे। इसके बाद 20 दिन में सबसे कम केस मिलने से पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 19% पर आ गया है। हालांकि, मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं।
  • इंदौर में 679 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। बता दें कि कुल मौतों का आंकड़ा 1442 हो गया है। जिले में अब 7953 एक्टिव केस बचे हैं।
  • आज जबलपुर में मिले 390 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां एक मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है। एक्टिव केस की संख्या 2925 है।
  • ग्वालियर में 119 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे पहुंच गई। अब जिले में कोरोना एक्टिव केस 927 हैं।

शादियों पर लगी पाबंदी हटी

शिवराज सरकार ने शुक्रवार को शादी-समारोह में सीमित लोगों की संख्या पर लगी रोक हटा दी है। बता दें कि अब शादी समारोह में 250 से भी ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं। खुद सीएम शिवराज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। ये बसंत पंचमी के दिन से यानि की आज से लागू हो जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button