ताजा खबरराष्ट्रीय

त्रिपुरा विधानसभा के पहले दिन हंगामा : अश्‍लील वीड‍ियो मामले पर व‍िपक्ष का हंगामा, 5 विधायक निलंबित; जानें पूरा मामला

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा के पहले ही दिन शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। त्रिपुरा सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, टिपरा मोथा के विधायक अनिमेष देबबर्मा ने भाजपा विधायक जादव लाल नाथ के विधानसभा में पोर्न देखने का मुद्दा उठाया। व‍िपक्षी दल ने इस मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया और इस पर कार्रवाई करने की मांग की।

विपक्षी दलों ने सदन से किया वॉकआउट

हंगामे के दौरान विधायक मेज पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। जिसक बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

पांच विधायक निलंबित

त्रिपुरा सदन के अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए पांच विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। इसमें अध्यक्ष ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा शामिल हैं।

पॉर्न देखने के मुद्दे पर उठाए सवाल

विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया। सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button