भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona: विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर DRDE के सीनियर साइंटिस्ट को ओमिक्रॉन; इंदौर में 1,169 नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। प्रदेश में तीसरी लहर अब तक 12 की जान ले चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा इंदौर में 1,169 केस सामने आए हैं। भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

4 बड़ें शहरों में कोरोना मरीज

  • प्रदेश में 1,169 मामलों के साथ इंदौर फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। जिसके बाद अब इंदौर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,825 हो गई है।

  • भोपाल में 572 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2441 हो गई है।
  • ग्वालियर में 555 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या अब 1697 हो गई है।
  • जबलपुर में 210 नए संक्रमित मिले हैं, एक्टिव केस की संख्या अब 1052 हो गई है।

कोरोना से 2 युवाओं की मौत

  • सागर की रहने वाली 22 साल की युवती को 10 दिन से सर्दी और बुखार था। वो घर पर ही अपना इलाज करवा रही थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले आए, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह कोविड निमोनिया कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है।
  • सागर में कोरोना से दूसरे दिन 22 साल के युवक की मौत हुई। संत कबीर वार्ड मोतीनगर निवासी युवक को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों के मुताबिक उसके फेफड़ों में पानी जमा होने से सीवियर निमोनिया मौत की वजह बना।

भोपाल में विधायक भी संक्रमित

भोपाल में हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि रिपोर्ट आने से पहले मंगलवार को ही वे लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अफसरों के साथ निरीक्षण के लिए निकले थे।

ग्वालियर में ओमिक्रॉन की एंट्री!

ग्वालियर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। दो दिन पहले चंडीगढ़ से लौटे DRDE (रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना) के वरिष्ठ वैज्ञानिक को सर्दी, खांसी और जुकाम था। जिसके बाद टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं DRDE लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिला है। बता दें कि भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा में भी मरीजों में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिल चुका है।

ग्वालियर में होगी ओमिक्रॉन की जांच

ओमिक्रॉन वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच DRDE (रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना) की लैब में की जाएगी। DRDE लैब में जांच होने से ग्वालियर में कोरोना के वैरिएंट की रिपोर्ट 2-3 दिन में मिलेगी।

ये भी पढ़ें- 2 सप्ताह में MP के मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना; नेता, अफसर, डॉक्टर और पुलिस कर्मचारी हुए संक्रमित

सामूहिक सूर्य नमस्कार निरस्त

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार को निरस्त कर दिया गया। सीएम शिवराज ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही बच्चों से आग्रह किया है कि वे घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार जरूर करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button