राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उपचुनाव, सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल के बीच कड़ी टक्कर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर सीएम ममता बनर्जी और भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं। वहीं सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मतदान वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। 3 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। भवानीपुर के अलावा जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।

लाइव अपडेट

  • ओडिशा के पुरी में पीपली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पुरी के पुलिस अधीक्षक कनवर विशाल सिंह ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर BSF को तैनात किया गया है।
  • बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि TMC विधायक मदन मित्रा ने जानबूझकर वार्ड नंबर 72 में EVM बंद कर दी है, क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।
  • बंगाल के तीन सीटों पर EVM की सुरक्षा के लिए भी अलग से स्पेशल फोर्स को लगाया गया है, वहीं बूथ की सुरक्षा पुलिस के हाथ में दी गई है।
  • मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगाई गई है। वहीं मतदान के मद्देनजर 13 QRT टीम, 22 सेक्टर मोबाइल, 9 HRFS, सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड समेत अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button