
स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका की मेजबानी में जारी विमेंस एशिया कप 2024 में रविवार को भारत का सामना UAE से हुआ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है। अब भारत अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। यूएई के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप A की अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। टीम के खाते में 4 अंक हैं।
रविवार को श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में यूएई 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बना सकीं। भारत ने इस मुकाबला 78 रनों से जीत लिया।
UAE की पारी
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। उन्हें पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। रेणुका सिंह ने तीर्था सतिश को आउट किया। वह सिर्फ 4 रन बना सकीं। इसके बाद पूजा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं रिनिथा को आउट किया। वह सिर्फ 7 रन बना सकीं। इसके बाद समायरा 5 रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशा ओजा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, खुशी 10, हीना 8 और रितिका 6 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कविशा 40 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। जबकि रेणुका, तनूजा, पूजा और राधा को 1-1 विकेट मिला।
भारतीय टीम की पारी
भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर 66 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष नाबाद 64 के अर्धशतकों के दम पर रविवार को विमेंस एशिया कप टी20 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने 47 गेंद की पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। हरमनप्रीत ने टी20 में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां अर्धशतक है। ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंद की पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। ऋचा का यह टी20 में पहला अर्धशतक है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 1 चौका शामिल है। शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। दयालन हेमलता 02 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाला। जेमिमा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया उन्होंने कप्तान के साथ 75 रनों की साझेदारी निभाई।
यूएई के लिए कविशा ने 2 विकेट चटकाए जबकि समायरा और हीना को 1-1विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर।
यूएई : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।
हेड-टू-हेड
भारतीय टीम ने पिछली बार 2022 के एशिया कप में UAE को 104 रन से हराया था। उस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 बॉल पर 75 रन की पारी खेली थी। इस मैच से पहले भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि यूएई 16वें स्थान पर है।
इंडियन विमेंस टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है। इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं।