ताजा खबरराष्ट्रीय

दिवाली की आतिशबाजी से फिर जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, AQI 999; सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी देर रात फोड़े गए पटाखे

नई दिल्ली। दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों की वजह से हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिवाली के अगले दिन सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 के ऊपर चला गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राजधानी में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई और कई इलाकों में देर रात तक पटाखे फोड़े गए। इसकी वजह से बारिश के कारण कम हुए प्रदूषण का असर भी खत्म हो गया और हवा फिर से जहरीली हो गई। पटाखों के धुएं से राजधानी में काली धुंध छा गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने आतिशबाजी पर लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के पहले ही प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।

जानिए एयर क्वालिटी और उसका प्रभाव

  • 0-50 गुड न्यूनतम प्रभाव।
  • 51-100 सेटिसफेक्टरी संवेदनशील लोगों को सांस लेने में मामूली तकलीफ।
  • 101-200 मॉडरेट फेफड़े, दमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ।
  • 201-300 पुअर ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक सांस लेने में तकलीफ।
  • 301-400 वेरी-पुअर लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस की बीमारी।
  • 401-500 सीवियर स्वस्थ लोगों पर प्रभाव और बीमार वाले लोगों पर गंभीर रूप से प्रभाव।

7 साल बाद दिवाली पर इतनी साफ थी हवा

दिवाली से पहले भी दिल्ली-NCR का एक्यूआई लेवल बढ़कर 999 तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद हुई बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया था। दिल्ली में 9 और 10 नवंबर को बारिश के बाद प्रदूषण करीब 50 फीसदी कम हो गया था। 11-12 नवंबर को दिल्ली में AQI 250 से कम था।​​​​​​​ 7 साल बाद दिवाली के दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी सबसे अच्छी थी। दिल्ली में रविवार (12 नवंबर) को AQI 202 रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले इस तरह था दिल्ली में दिवाली के दिन AQI-

  • साल 2022- AQI 312
  • साल 2021- AQI 382 ​​
  • साल 2020- AQI 414
  • साल 2019- AQI 337
  • साल 2018- AQI 281
  • साल 2017- AQI 319
  • साल 2016- AQI 431

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद मिली राहत, AQI पहले से बेहतर; प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बोला- हमें परिणाम चाहिए

संबंधित खबरें...

Back to top button