ताजा खबरराष्ट्रीय

रामलिंगम हत्या मामला : NIA ने तमिलनाडु में PFI के कई ठिकानों पर मारे छापे

चेन्नई। नेशनल इन्वेस्टीगेशन (NIA) के अधिकारियों ने गुरुवार को तमिलनाडु के 5 जिलों में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व सदस्यों और पदाधिकारियों के परिसरों पर छापा मारा। रामलिंगम ने प्रतिबंधित संगठन PFI की धर्मांतरण गतिविधियों का विरोध किया था, जिसके चलते तंजावुर जिले के थिरुबुवनम में 2019 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

5 जिलों में छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, NIA अधिकारी तिरुचि, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिले में तलाशी ले रहे हैं। इन जिलों में 10 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। वहीं पिछले साल जुलाई में भी NIA ने तमिलनाडु में 5 फरार घोषित अपराधियों और संदिग्धों के ठिकानों समेत 21 स्थानों पर छापेमारी की थी।

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

NIA की विशेष कोर्ट में अगस्त 2019 में 5 फरार आरोपियों सहित 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने इन 5 आरोपियों को दोषी ठहराया था। एजेंसी ने फरार अपराधियों की सूचना देने पर 5 लाख रुपए की घोषणा की थी।

थिरुबुवनम में हुई थी रामलिंगम की हत्या

उल्लेखनीय है कि रामलिंगम की हत्या फरवरी 2019 में तंजावुर जिले के थिरुबुवनम में की गई थी। इसमें पीएफआई सदस्यों की कथित संलिप्तता की सामने आने के बाद एनआईए मामले की जांच कर रही है। NIA ने मार्च 2019 को जांच अपने हाथों में ले ली। एजेंसी ने बताया कि रामलिंगम की हत्या का मकसद धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और बदला लेना था। क्योंकि वे लगातार जबरन धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे। इसी वजह से रामलिंगम की हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में सेंसेशन बने तुर्की के शूटर, बिना गियर के ही साधा सिल्वर पर निशाना, लोगों को लगे बहुत कूल

संबंधित खबरें...

Back to top button