
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी माल सिंह (MS) भयडिया भोपाल संभाग के नए कमिश्नर बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवागत कमिश्नर भयडिया का स्वागत किया। कमिश्नर ने सभी से परिचय के साथ ही उनके कार्य की जानकारी ली।
नर्मदापुरम संभाग के थे कमिश्नर
बता दें कि इससे पहले माल सिंह भयडिया ने अक्टूबर 2021 में नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर का कार्यभार संभाला था। तब आईएएस गुलशन बामरा भोपाल के संभागायुक्त बने थे।
एक साल के कार्यकाल के बाद ही भयडिया को भोपाल का कमिश्नर बना दिया है। बता दें कि पिछले दिनों जब गुलशन बामरा अवकाश पर थे, तब भोपाल कमिश्नर का कार्यभार माल सिंह भयडिया ने ही संभाला था।