
इंदौर। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया ने 75 रन की बढ़त हासिल की। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ 76 रनों का टारगेट दिया है।
पुजारा ने 35वां अर्धशतक जड़ा
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। पुजारा ने 108 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 16वां अर्धशतक है।
Mr. Dependable! 🫡
An invaluable FIFTY from @cheteshwar1 here in Indore.
His 35th in Test cricket.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/e8ElkPcMCJ
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला : नाथन लायन ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। 5 रन बनाकर शुभमन पवेलियन लौट गए।
दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया। रोहित 33 गेंदों में 12 रन बना सके।
तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया। 13 रन बनाकर कोहली पवेलियन लौट गए।
चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया। जडेजा 7 रन बना सके।
पांचवां : स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच पकड़ा। श्रेयस ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए।
छठा : श्रीकर भरत को लायन ने बोल्ड कर दिया। वह 3 रन बना सके।
सातवां : नाथन लायन ने अश्विन को LBW कर दिया। वह 16 रन बनाकर आउट हुए।
आठवां : स्टीव स्मिथ ने लायन की बॉल पर पुजारा का गजब का कैच पकड़ा। चेतेश्वर पुजारा 59 रन बनाकर आउट हुए।
नौवां : उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच हुए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमटी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 75 रन की लीड दी है। कुछ ही देर में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आएंगे। मैच के पहले दिन दर्शकों को निराशा हुई थी, लेकिन दूसरे दिन टीम के ऑलआउट होने से दर्शकों में कुछ उत्साह देखने को मिला। पहले दिन महज 2 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम सिमट गई थी। इस वजह से होलकर स्टेडियम खाली दिखाई दे रहा था। लेकिन, दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों में उत्साह है।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला : ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर गिल के हाथों कैच कराया।
चौथा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच कराया।
पांचवां : रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को शार्ट लेग में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
छठा : उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को LBW कर दिया।
सातवां : उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया।
आठवां : अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW कर दिया है।
नौवां : उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड कर दिया।
दसवां : नाथन लायन को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
टीम इंडिया की टीम में हुए बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, केएल राहुल को टीम से बाहर किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी को भी इस मैच में नहीं खिलाया गया है। प्लेइंग-11 में शुभमन गिल और उमेश यादव की एंट्री हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नेमैन।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद