
ग्वालियर में करंट लगने में दो किसानों की मौत हो गई। घटना के समय दोनों किसान धूप से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी उन पर 11 केवी बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उन्हें करंट लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पेड़ के नीचे बैठे किसानों पर गिरा बिजली का तार
ये घटना बुधवार को ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम गोहिंदा में हुई है। जानकारी के मुताबिक, चंदन कुशवाहा और मायाराम पटसारिया नाम के किसान भितरवार से करैरा जा रहे थे। रास्ते में भितरवार थाना क्षेत्र के गांव में नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर किसानों पर गिर गया। हादसे में दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे झुलस गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
ये भी पढ़ें: मुरैना में रिटायर फौजी के घर में चोरी, आइसक्रीम वैन के CCTV में कैद हुआ चोर; देखें VIDEO
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। खेतों में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा है।