जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मेडिकल अस्पताल में अब क्यूआर कोड से ली जाएगी जांच की फीस

प्रदेश का पहला शासकीय अस्पताल, जहां शुरू होगी ऑनलाइन पैमेंट की व्यवस्था

हर्षित चौरसिया-जबलपुर। निजी अस्पतालों की तरह मेडिकल कॉलेज जबलपुर में आने वाले मरीजों से ओपीडी, आईपीडी और जांच की फीस ऑनलाइन लिए जाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा शासकीय अस्पताल होगा, जहां यह डिजिटल व्यवस्था मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अभी प्रदेश में भोपाल एम्स में यह व्यवस्था मरीजों के लिए रखी गई है।

क्यूआर कोड से स्कैन कर ओपीडी, आईपीडी और जांच की फीस लिए जाने से मरीज व स्टाफ को चिल्लर की समस्या से राहत मिलेगी। ऑनलाइन पेमेंट से भीड़ भी ओपीडी में कम हो जाएगी। साथ ही मरीजों से क्यूआर कोड के माध्यम से ली जाने वाली फीस ऑनलाइन सीधे बैंक में जाएगी जिससे आर्थिक अनियमितता की संभावना खत्म हो जाएगी।

नकद राशि के लिए रहेगी अभी व्यवस्था

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था हो रही है, जिसके तहत क्यूआर कोड के साथ भुगतान किया जाएगा, लेकिन इस व्यवस्था के साथ ही ओपीडी में फीस के लिए नकद राशि लेने की व्यवस्था भी जारी रहेगी। यह व्यवस्था इसलिए भी जारी रहेगी ताकि कभी तकनीकी गड़बड़ी आए तो मरीज या उनके परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

दो दिन बाद शुरू हो सकती है व्यवस्था : बताया जा रहा है कि डीन ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की थी, जिसके बाद क्यूआर कोड को जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है दो से तीन दिन के अंदर क्यूआर कोड से पेमेंट सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट होने से ओपीडी में भीड़ भी कम हो जाएगी।

बैंक अफसरों से चर्चा हुई

मेडिकल अस्पताल में मरीजों की ओपीडी, आईपीडी व जांच के लिए जो फीस ली जाती है उसे हम अब क्यूआर कोड से लेंगे। इसके लिए एसबीआई बैंक के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। दो से तीन दिन में यह व्यवस्था मरीजों के लिए शुरू कर दी जाएगी, इससे मरीजों को भी राहत मिलेगी। यह व्यवस्था शुरू करने वाला जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा। -डॉ. (प्रो.) नवनीत सक्सेना, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर

संबंधित खबरें...

Back to top button