
भोपाल। ईरान के तेहरान में खेली जा रही एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टर फाइनल में भोपाल के कमल चावला की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। कमल और स्पर्श फेरवानी की भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान के हारिस ताहिर और अहसान रमजान को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और उसका मुकाबला अब अफगानिस्तान से होगा। वहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
कमल चावला विवि हारिस ताहिर 48-8, स्पर्श पहरवानी विवि अहसान रमजान 58- 56, हारिस-अहसान विवि कमल-स्पर्श 95-13, अहसान रमजान विवि कमल चावला 63-38, स्पर्श विवि हारिस 64-48।