भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा : हैदराबाद से गोरखपुर के लिए आसान हुआ सफर, एमपी के इन 2 शहरों में रुकेगी ट्रेन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेल यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई है। ये ट्रेन हैदराबाद से गोरखपुर के बीच चलेगी। बता दें कि हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। लॉन्ग रूट की ये ट्रेन एमपी में सिर्फ भोपाल और इंदौर में रुकेगी। जानकारी के अनुसार, आज ये ट्रेन हैदराबाद से रवाना होकर कल दोपहर भोपाल पहुंचेगी।

पुडुचेरी-नई दिल्ली ट्रेन निरस्त

बता दें कि भोपाल आने वाली 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। गाड़ी संख्या 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन पुडुचेरी से बुधवार को निरस्त की गई है। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन आज भोपाल नहीं आएगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस गाड़ी में फर्स्ट एसी सेकंड क्लास, थर्ड एसी थर्ड क्लास, 12 स्लीपर क्लास,  6 जनरल बोगी और 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में ये ट्रेन दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी और गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। बता दें कि ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। इनमें कंफर्म रिजर्वेशन के बाद ही यात्रियों को चढ़ने दिया जाएगा।

ये है ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम दिन प्रारंभिक स्टेशन समय
07745 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर, गुरुवार हैदराबाद स्टेशन रात 9.05 बजे
07746 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर, रविवार गोरखपुर स्टेशन सुबह 8.30 बजे

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button