ताजा खबरराष्ट्रीय

Virat Kohli के पब पर बेंगलुरु पुलिस का एक्शन, One8 Commune के मैनेजर समेत 3 के खिलाफ FIR; जानें क्या लगे आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के पब पर कार्रवाई की है। बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है, जो विराट कोहली के स्वामित्व वाला है। पुलिस के मुताबिक, one8 पब समेत कई पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे।

पब के मैनेजर के खिलाफ FIR

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु के एमजी रोड पर मौजूद वन8 कम्यून (One8 Commune) पब के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। डीजीपी सेंट्रल ने बताया कि, सोमवार की देर रात 1.30 बजे तक पब खुला हुआ था। पब में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायत मिली थी। One8 के अलावा 3-4 अन्य पब के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि, बेंगलुरू में रात 1 बजे तक पब के खोले रखने की परमिशन है। इससे ज्यादा समय तक पब का संचालन नहीं किया जा सकता है। एमजी रोड स्थित one8 कम्यून पब चिन्नास्वामी स्टेडियम के करीब है। 6 जुलाई को परिचालन समय से ज्यादा देर तक पब चलाने के लिए उसके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला : लोकल गाइड ने की हमलावरों की मदद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी; 5 जवान शहीद, 5 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button