
भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है। बुधवार सुबह इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर सहित कई जिलों में घना कोहरा रहा। जिसके चलते विजिबिलिटी भी घटी रही। पूरे दिन हल्की धुंध छाई रही। वहीं राजधानी में शाम को बारिश को दौर शुरू हुआ। कई इलाकों में तेज पानी भी गिरा।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कारण मौसम में आए बदलाव के कारण कई स्थानों पर हुई हल्की वर्षा हुई। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
तापमान में बनी रहेगी गिरावट
हवाओं के साथ नमी आने के कारण बुधवार सुबह राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में कोहरा छाया रहा। जबलपुर, शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अभी भी बादल बने हुए हैं। बादल रहने के कारण जहां दिन के तापमान में गिरावट बनी रहेगी, वहीं रात का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा। धूप नहीं निकलने की वजह से वातावरण में सिहरन महसूस हो सकती है।
भोपाल में हुई तेज बारिश
भोपाल शहर आस सुबह से कोहरे की चादर से ढका रहा। इस दौरान मौसम का मजा लेने के लिए बोट क्लब पर्यटक पहुंचे और इस दौरान बोटिंग का भी आनंद लेते नजर आए। तभी अचानक से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और लोग भीगते हुए नजर आए। देखें वीडियो…
बदला हुआ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। इसके अलावा हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। 30 नवंबर को देवास, शाजापुर, सीहोर, धार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में एक दिसंबर को भी मौसम बदला हुआ रहेगा। नमी प्रभाव के कारण राज्य में कोहरा छाया रहेगा। जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
घने कोहरे से सड़क दुर्घटना
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं प्रदेश के अनूपपुर जिले में घने कोहरे के कारण कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।