
एंटरटेनमेंट डेस्क। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज (16 जून 2023) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज है। फिल्म में वीएफएक्स (VFX) कमाल के हैं। इसके अलावा जिस तरह से एक्शन सीक्वल शूट किए गए हैं, बॉलीवुड में शायद ही पहले ऐसा कुछ देखा नहीं गया। साथ ही कुछ सीन्स, लुक्स और डायलॉग्स की वजह से फिल्म को ट्रोल भी किया जाने लगा है।
भूषण कुमार निर्मित और ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता, सैफ अली खान लंकेश (रावण) और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी।
रावण के रोल पर छिड़ा विवाद
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के रोल को लेकर सैफ अली खान एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक सीन के दौरान रावण के 5 सिर आगे और 5 सिर पीछे नजर आ रहे हैं। इसके कारण सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है।
साउथ के डायरेक्टर ने फिल्म की तारीफ की
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने ट्वीट कर फिल्म आदिपुरुष की तारीफ की है। वह ट्वीट कर लिखते हैं- फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला है, साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स भी बेहद शानदार हैं।
Hearing all great stuff about #adipurush. The epic is an fantastic VFX wonder truly made in india. It’s got divine power. Congratulations 🤝 #bhushankumar @omraut @PrabhasRaju
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) June 16, 2023
आदिपुरूष में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाना सौभाग्य की बात : सनी सिंह
बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह का कहना है कि फिल्म आदिपुरूष में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। सनी सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से रामायण सीरियल देखना काफी पसंद रहा है। जब मैं फिल्म आदिपुरूष से जुड़ा तो मेरी मां को काफी खुशी हुईं। वह मुझे लक्ष्मण के रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। दुर्भाग्यवश आठ महीने पहले ही उनका निधन हो गया। हालांकि वे जहां भी होंगी, आदिपुरुष को थिएटर्स में देखकर काफी खुश होंगी। मैं एक आध्यात्मिक इंसान हूं। मुझे रामायण के सारे किरदार काफी पसंद हैं।
रिलीज के चंद घंटों बाद ही लीक हुई ‘आदिपुरुष’
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद ही ये फिल्म पायरेटेड वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है। इस खबर से मेकर्स क बड़ा झटका लगा है। हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड ओम राउत के निर्देशन में बनी पायरेसी का शिकार बनने वाली लेटेस्ट फिल्म बन गई है। ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज और कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन मौजूद है। ‘आदिपुरुष’ पूरी फिल्म न केवल देखने के लिए बल्कि डाउनलोड करने के लिए भी ऑनलाइन लीक हो गई है।
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड 6000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड में 6000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया और इनमें से लगभग 4000 स्क्रीन भारत में हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 16 जून को फिल्म की रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपए तक की बंपर ओपनिंग की भविष्यवाणी की है।
‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में घुसा बंदर
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक बंदर के थिएटर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया- थिएटर में आदिपुरुष की भव्य रिलीज पर हनुमानजी ने खुद पहुंचकर आशीर्वाद दिया।
फिल्म #आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान एक बंदर के थिएटर में घुसने का #वीडियो सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहा है।#AadiPurush #AadipurushMovie #Monky #Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #Bollywood #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4rwiz3j4J2
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023
थिएटर में दर्शकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे
फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाने वाले प्रभास की खूब प्रशंसा हो रही है। हाल ही में सिनेमाघरों से ऑडियंस के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। आदिपुरुष के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग सिनेमाघरों से दर्शकों के रिस्पांस की कुछ वीडियो शेयर की गई हैं। मेकर्स ने माइथोलॉजिकल फिल्म की रिलीज से पहले ही ये एलान किया था कि सिनेमाघरों में हनुमान जी के नाम पर एक सीट आरक्षित की जाएगी और ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
#JaiShriRam #JaiBajarangBali 🙏🙏🙏
#Adipurush https://t.co/IJ0f6RpNq4— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 16, 2023