नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी ताकि उसकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
टी-20 विश्वकप से पहले बड़ा बयान
टी-20 विश्वकप से पहले मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक ओपनर के रूप में देखा जा रहा है।
अच्छी लय में हैं किशन
बात करें यदि आईपीएल में किशन की पिछली दो परियों की तो उन्होंने 32 गेंदों पर 84 और 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी यह तूफानी पारी टीम के काम नहीं आ सकी और कोलकाता नाइट राइडर्स से नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण उनकी टीम मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
ईशान के बयान पर उठ रहे सवाल
यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में भारत के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। हिटमैन के साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन अब ईशान के इस बयान ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद
किशन ने कहा- मुझे पारी की ओपनिंग करना काफी पसंद है। यही बात विराट भाई ने भी कही है। लेकिन शीर्ष स्तर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहना होता है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने फॉर्म में वापसी कर ली है जो कि एक बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप से पहले अच्छी लय में लौटना मेरे और टीम के लिए अच्छा है।